प्रिया सिन्हा दिल्ली ब्यूरो से / प्रधानमंत्री मोदी बोले – स्वदेशी वस्तुएं खरीदने से बेरोजगारी की समस्या होगा दूर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की कि इससे बेरोजगारी की समस्या को समाधान करने में मदद मिलेगी. देश को विकास के पथ पर गतिशील बने रहने के साथ आत्मनिर्भर बनना होगा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत सरकार की तरफ से इस दिशा में मेक इन इंडिया और वोकल फॉर लोकल जैसे कई कदम उठाए गए हैं. यदि देशवासी 25 वर्षों तक स्थानीय उत्पाद का इस्तेमाल करेंगे तो देश को बेरोजगारी का समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. प्रधानमंत्री ने देश के शिक्षित वर्ग,संत और अन्य प्रमुख वर्गों से अनुरोध किया कि लोगों को केवल स्थानीय उत्पाद खरीदने के लिए प्रेरित करें. देश के लोगों को कड़ी मेहनत और वतन की मिट्टी की सुगंध का एहसास शामिल होना चाहिए.