कौशलेन्द्र पाराशर पटना से /चिंतित मुख्यमंत्री नीतीश बोले – बिहार में कोरोना अभी काबू में, चौथा दौर आने की आशंका. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार वासियों का भरोसा दिलाया – सरकार हर स्थिति से निपटने को तैयार है. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी दिन एक या किसी दिन दो केस मिलते हैं वह ठीक हो जाते हैं लेकिन चौथे दौर आने की आशंका है. मुख्यमंत्री जदयू कार्यालय में पत्रकारों को कोरोनावायरस पर पूछे गये सवाल पर जवाब दे रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना को लेकर बिहार सतर्क है.CM ने कहा फिर भी कोरोना फिर से आने की संभावना है . शनिवार को राज्य में 85 543 सैंपल में कोरोनावायरस की गई. जांच में दो नए कोरोनावायरस मीटर की पहचान हुई. राज्य में कोरोना से संक्रमित तो की संख्या 7 है. इसके बावजूद विभाग के निर्देश दिया गया और सतर्कता बरती जा रही है.