जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना,16 अप्रैल ::बिहार सरकार के उद्योग विभाग द्वारा गया के ऐतिहासिक गांधी मैदान में छह दिवसीय अखिल भारतीय हस्तशिल्प मेला सह प्रदर्शनी आयोजित किया गया।मेले के पांचवे दिन शनिवार को भजन और लोकगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पटना के सुगम और लोकगीत गायक कमलेश कुमार देव ने एक से बढ़कर एक भजन और लोकगीत प्रस्तुत किया, जिसमें “जय जय भैरवी”, “जोगिया ठार अंगानवा में”, “ए पहुणा यही मिथिला में राहु ना”, “चानन भेल विषम शरीर”, “छाप तिलक”, “मस्त कलंदर”, “सांसों की माला”, “नगर में जोगी आया”, “हम तेरे शहर में” को सुनकर दर्शकों की वाह वाही बटोरे।वहीं सुगम और लोकगीत के गायक – सह – अभिनेता देवराज मुन्ना ने भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी, जिसमें “झुरू झुरू निमिया गछिया”, “गोरिया चांद के अंजोरिया नियर गोर बारू हो”, “मिले खातिर दिल बेकरार काहे होला” गाकर दर्शकों की तालियां खूब बटोरी। गया की बेटी सुगम और लोक गायिका सुरभि प्रिया ने अपनी सुरीली आवाज में- “एक राधा एक मीरा”, “सत्यम शिवम सुंदरम”, “श्याम तेरी बंसी”, “ओ रे कान्हा अब तो बंसी की”, “राम तेरी गंगा मैली” का गायन प्रस्तुत की।