कौशलेन्द्र पाराशर पटना से / सीएम नीतीश ने कहा – विवाह करने वालों का धर्म से कोई वास्ता नहीं. नीतीश ने कहा कि 2005 से पहले बिहार में बहुत विवाद होते थे. अब ना के बराबर होते हैं. सीएम ने जोर देकर कहा कि आपस में कोई विवाद ना हो इसके लिए हम लोग हमेशा सतर्क रहते हैं. सीएम ने कहा कि विवाह करने वाले धर्म के बारे में कुछ नहीं जानते. एक ही मोटो होता है किसी न किसी तरह विवाद को पैदा करना. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस को लेकर बिहार सरकार और गृह विभाग पूरी तरह सतर्क है. हर किसी को यहां इजाजत लेकर हैं आयोजन करना पड़ता है. हम लोग सभी धर्मों की इज्जत करते हैं किसी को अपमानित नहीं करते. मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने-अपने धर्म मजहब का पालन कीजिए कोई रोक बहुत थोड़े ही हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि झगड़े का कोई पूजा से संबंध नहीं. गिरी विभाग इन सभी को लेकर हमेशा सतर्क रहता है कि कोई आपसी विवाद बिहार में ना हो.