प्रिया सिन्हा दिल्ली ब्यूरो से./देश के 29वें सेना प्रमुख होंगे मनोज पांडेय,थल सेनाध्यक्ष मुकुंद नरवाने की जगह लेंगे. भारतीय सेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे 30 अप्रैल के दिन से भारत के नए सेना प्रमुख बन जाएंगे. मनोज पांडे ने ऑपरेशन पराक्रम में रेजिमेंट का नेतृत्व किया था. मनोज पांडे का सीन सीमा के पास काम करने का बड़ा अनुभव. ईस्टर्न कमांड में कमांडर ब्रिगेडियर स्टाफ के पद पर काम कर चुके हैं. पश्चिमी लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों में एक पर्वतीय डिवीजन और पूर्वोत्तर में एक कोर संभाल संभाल चुके हैं. एनडीए से पास आउट है मनोज पांडे. कई मेडल से नवाजे जा चुके हैं. मनोज पांडे को सेवाओं के लिए परम विशिष्ट सेवा मेडल,अति विशिष्ट सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल समेत कई अन्य सम्मान प्रदान किए जा चुके हैं. इंजीनियर कॉप से पहली बार सेना प्रमुख बने जनरल मनोज पांडे. रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को नए सेना प्रमुख की नियुक्ति के ऐलान कर. दिया