पटना, १९ अप्रैल। बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन द्वारा, महाकवि काशीनाथ पाण्डेय की स्मृति में आयोजित अंतर्विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में सर्वाधिक पुरस्कार अर्जित करने के कारण ‘सकल विजेता हस्तांतरणीय स्मृतिका’ पर अधिकार जमाने वाले पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आर के सिंह को, सम्मेलन अध्यक्ष डा अनिल सुलभ ने मंगलवार को स्मृतिका भेंट की। युवाओं को साहित्य से जोड़ने के उद्देश्य से, युगद्रष्टा भाषाविद और विचारक महाकवि काशीनाथ पाण्डेय की जयंती पर गत मार्च में अंतर्महाविद्यालय स्मृति व्याख्यान, काव्य-पाठ एवं गीत-गायन प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई थीं, जिसमें पटना विश्वविद्यालय, जयप्रकाश विश्वविद्यालय, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय एवं पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया था।अपनी शुभेच्छा व्यक्त करते हुए कुलपति डा सिंह ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से छात्र और युवाओं में साहित्य के प्रति अभिरूचि बढ़ती है। नई पीढ़ी को संस्कारित करने में कला, साहित्य और संगीत का बहुत बड़ा योगदान हो सकता है। उन्होंने प्रतियोगिता में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी।सम्मेलन अध्यक्ष ने कुलपति को बधाई देते हुए, आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की पूर्व की भाँति बड़ी संख्या में प्रतिभागिता होती रहेगी। इस अवसर पर सम्मेलन की कलामंत्री और प्रतियोगिता की संयोजक डा पल्लवी विश्वास, अविनय काशीनाथ, शिवम् झा और चंदन कुमार उपस्थित थे।