कौशलेन्द्र पाराशर दिल्ली ब्यूरो से / दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा में शामिल पांच आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाया गया. जहांगीरपुर हिंसा को लेकर किसी मंत्री के आदेश को साफ-साफ देखा जा रहा है. हिंसा के आरोपियों पर सख्ती शुरू हो गई. इसमें प्रमुख अपराधी मोहम्मद अंसार सलीम, इमाम शेख , दिलशान और अहीर का नाम शामिल है. दिल्ली पुलिस आयुक्त ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को प्राथमिक रिपोर्ट सौंप दी. इसमें अपराधिक षड्यंत्र के तहत हिंसा में शामिल होने की बात कही गई है. गृह मंत्रालय अब जांच के आधार पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून का लगा सकता है.गृह मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट में पुलिस ने कहा शोभायात्रा पर पथराव की घटना असामाजिक तत्वों की सोची समझी रणनीति का हिस्सा थी. दिल्ली पुलिस आयुक्त ने कहा कि समय रहते पुलिस ने इसे नाकाम कर दिया. अभी सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. मामले में अभी तक 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक नाबालिक को गिरफ्तार कर सुधार गृह भेज दिया गया है.जहांगीरपुरी के क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए मंगलवार को अर्धसैनिक और दिल्ली पुलिस के जवानों ने पेट्रोलिंग किया.