सौरभ निगम गांधीनगर से / प्रधानमंत्री मोदी की घोषणा – भारत आयुष वीजा जारी करेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आयुष श्रेणी से विदेशियों का भारत आना सरल होगा इससे पर्यटन भी बढ़ेगा. आयुष पार्क का तंत्र विकसित हो गया इससे आयुष उत्पाद निर्माण को बढ़ावा मिलेगा. औषधीय पौधों के किसानों के लिए पोर्टल बनेगा. भारतीय आयुष उत्पादों का भरोसा मिलेगा. आयुष चिकित्सा पति ने केरल के पर्यटन को बढ़ाने में मदद की. यह समर्थ भारत के हर कोने कोने में है. 2014 से पहले सेक्टर में $ 3 अरब का काम था. आज 18 अरब डॉलर पार कर गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस वर्ष भारत के 14 स्टार्टअप यूनिकॉर्न क्लब से जुड़ चुके हैं. बहुत जल्द आयुष के हमारे स्टार्टअप भी यूनिकॉर्न के रूप में उभर कर आएंगे.