पटना, २१ अप्रैल। सूक्ष्म आंतरिक साधना पद्धति ‘इस्सयोग’ के प्रवर्त्तक एवं अंतर्राष्ट्रीय इस्सयोग समाज के संस्थापक महात्मा सुशील कुमार का २०वाँ महानिर्वाण महोत्सव आगामी २३-२४ अप्रैल को कंकड़बाग स्थित ‘गुरुधाम’ तथा गोलारोड स्थित एम एस एम बी भवन में, पूरी श्रद्धा और सादगी के साथ मनाया जाएगा। संस्था की कार्य समिति की बुधवार की रात संपन्न हुई बैठक में पूरे कार्यक्रम के अनुमोदन के साथ तैयारी की समीक्षा की गई।निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, दो दिवसीय इस समारोह का उद्घाटन २३ अप्रैल को दिन में एक बजे, संस्था की अध्यक्ष एवं ब्रह्मनिष्ठ सदगुरुमाता माँ विजया जी द्वारा दीप-प्रज्वलन, सदगुरु के चित्र पर माल्यार्पण और आह्वान की सामूहिक साधना के साथ संपन्न होगा। दिन के दो बजे से अगले दिन (२४ अप्रैल) १० बजे तक २० घंटे की अखण्ड साधना की जाएगी। इस अवधि में, इस अवसर पर प्रकाशित संस्था की त्रैमासिक पत्रिका ‘इस्सयोग संदेश’ का महानिर्वाण महोत्सव विशेषांक का लोकार्पण तथा महात्मा जी द्वारा पूर्व में दिए गए सत्संगों का विडियो प्रसारण एवं उनके कल्याणकारी आध्यात्मिक जीवन पर केंद्रित नाट्य-नाटिका की प्रस्तुति भी होगी। २३-२४ अप्रैल की मध्य रात्रि में’गुरुधाम’ के परिक्रमा पथ पर ‘मानव-ऋंखला बनाया जाएगा, जिसमें प्रत्येक इस्सयोगी के हाथों में प्रज्वलित दीपिका होगी। यह मानव-ऋंखला, जगत के कल्याण हेतु माँगलिक सद्भाव के संप्रेषण हेतु आहूत है। रात्रि सवा बारह बजे से साढ़े बारह बजे तक दीपिका हाथों में लिए साधिकाएँ एवं साधकगण ऋंखला-बद्ध खड़े होंग़े।यह जानकारी देते हुए, संस्था के संयुक्त सचिव डा अनिल सुलभ ने बताया है कि महोत्सव के दूसरे दिन २४ अप्रैल को गोला रोड स्थित संस्था के एम एस एम बी भवन में प्रातः ८ बजे से १२-३० बजे तक तथा भवन के निकटस्थ राज लक्ष्मी फार्म हाउस परिसर में दिन के एक बजे से आयोजन होंगे । डेढ़ बजे ‘महात्मा सुशील कुमार माँ विजया प्रोत्साहन पुरस्कार’ का वितरण किया जाएगा। इसके पश्चात न्यूजर्सी, अमेरिका से पधारे, संस्था के उपाध्यक्ष (मुख्यालय) पूज्य बड़े भैया श्री श्री संजय कुमार का उदबोधन, माताजी का आशीर्वचन एवं इस्सयोगियों के उद्गार होंगे। पुनः गुरुधाम में संध्या संकीर्तन, ब्रह्माण्ड-साधना, सर्वधर्म-प्रार्थना और माताजी के आशीर्वचन के साथ दो दिवसीय यह महामहोत्सव संपन्न होगा।सदगुरुमाता माँ विजया जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई कार्यसमिति की बैठक में, संस्था के उपाध्यक्ष (मुख्यालय) बड़े भैया श्रीश्री संजय कुमार, संयुक्त सचिव उमेश कुमार, संदीप गुप्ता, संगीता झा, रेणु गुप्ता, लक्ष्मी प्रसाद साहू, शिवम् झा, अनंत कुमार साहू, अवधेश प्रसाद, मनोज राज, नीना दूबे गुप्ता, किरण झा समेत संस्था के अधिकारी और कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।