उमर फारूक मुंबई से /हनुमान चालीसा के लिये सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा पर देशद्रोह का केस, 29 अप्रैल को जमानत अर्जी पर होगी सुनवाई. राणा दंपति ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास के बाहर हनुमान चालीसा पाठ करने का ऐलान किया था. मुंबई पुलिस ने दंपति को कथित रूप से विभिन्न समूह के बीच दूसरा पैदा करने के मामले में शनिवार शाम को गिरफ्तार कर लिया था. राणा दंपति की जमानत अर्जी पर 29 अप्रैल को सुनवाई होगी. पुलिस ने शिवसेना के 13 कार्यकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया. बाद में उनको जमानत देकर रिहा कर दिया. अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था. दंपति के खिलाफ राजद्रोह की धारा लगाई गई है. अदालत ने उन्हें पुलिस हिरासत में भेजने की मांग खारिज कर दी.