प्रिया सिन्हा जम्मू -दिल्ली से / प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू कश्मीर को 20 हजार करोड़ की सौगात दी, बोलें जम्मू कश्मीर की जड़ों तक पहुंचा भारतीय लोकतंत्र. धानमंत्री मोदी ने पंचायती राज दिवस पर सांबा जिले के पल्ली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह गर्व का विषय है कि जम्मू कश्मीर की जड़ों तक लोकतंत्र पहुंच गया है. इसी वजह से आज मैं यहां खड़ा होकर देश को संबोधित कर रहा हूं. वर्ष 2019 में अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को हटाए जाने के बाद जम्मू कश्मीर की पहली यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री ने कहा कि यह केंद्र शासित प्रदेश लोकतंत्र को और सुदृढ़ और संकल्प की नई मिसाल पेश कर रहा है. पिछले 2-3 वर्षों के बीच विकास की कई पहल की गई है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि निवेशकों का रुझान जम्मू कश्मीर की तरफ बड़ा है. अब निजी कंपनियां और निवेशक जम्मू-कश्मीर की ओर रुख कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने गायक केंद्रीय कानून और पंचायती राज व्यवस्था लागू की. इसे पूरा देश का विकास हो रहा है.