कौशलेन्द्र पाराशर पटना से /CM NITISH ने 1 अणे मार्ग में रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध पर्यावरणविद् जलपुरूष डॉ० राजेन्द्र सिंह जी से मुलाक़ात की-दोनों ने “बिहार संवाद यात्रा” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.अणे मार्ग में रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध पर्यावरणविद् जलपुरूष डॉ० राजेन्द्र सिंह जी से मुलाकात की तथा जल बिरादरी, आदर्श लोक कल्याण संस्थान एवं इंडियन हिमालयन रिवर बेसिन काउंसिल के तत्वावधान में आयोजित बिहार संवाद यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।राज्य में पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए जल-जीवन-हरियाली अभियान चलाया जा रहा है। इसके माध्यम से बिहार ने न सिर्फ देश को बल्कि पूरे विश्व को पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का संदेश दिया है। बिहार के इस प्रयास को संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी मान्यता दी है।