कौशलेन्द्र पाराशर पटना से /”पिटाई प्रकरण “में युवा राजद महानगर अध्यक्ष रामराज यादव के इस्तीफे के बाद लालू के लाल तेज प्रताप ने भी इस्तीफे की घोषणा की. पटना महानगर अध्यक्ष रामराज यादव ने कहा कि तेज प्रताप द्वारा रावड़ी आवाज बंद कमरे में मेरी पिटाई की गई. गूगल लोकेशन से इसका पता लगाया जा सकता है. सोमवार को रामराज ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. रामराज यादव ने मीडियाकर्मियों से कहा कि जगदानंद सिंह, लालू यादव, तेजस्वी यादव सभी को तेज प्रताप लगातार गाली दे रहे थे. वही शाम होते-होते तेज प्रताप ने लालू प्रसाद यादव पर दबाव बनाने के लिए अपने इस्तीफे की भी घोषणा कर दी. तेज प्रताप ने कहा कि अपने पिता से मिलकर राष्ट्रीय जनता दल से इस्तीफा दे दूंगा. तेज प्रताप ने कहा कि उन्होंने हमेशा अपने पिता के पास चिन्हों पर चलने का काम किया है और सभी कार्यकर्ताओं को मान सम्मान दिया है. तेज प्रताप ज्यादा पहले कह चुके हैं कि उनके खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, एमएलसी सुनील कुमार, तेजस्वी यादव के सलाहकार संजय यादव साजिश रच रहे हैं. वही रामराज यादव ने पिटाई का वीडियो बनाने का भी आरोप लगाया. रामराज यादव ने कहा कि मुझे पार्टी और तेजस्वी के साथ छोड़ने को कहा गया और धमकी भी दी गई.