कौशलेन्द्र पाराशर दिल्ली ब्यूरो से / सूचना प्रसारण मंत्रालय ने झूठी और देश विरोधी खबरें फैला रहे 16 यूट्यूब चैनल और एक फेसबुक खाते को बंद किया. इसमें 10 भारतीय और 6 पाकिस्तानी चैनल शामिल हैं. यह चैनल राष्ट्रीय सुरक्षा, भारतीय विदेश नीति, संप्रदायिक सद्भाव और लोक स्वास्थ्य झूठी व भ्रामक खबरों का प्रसारण कर रहे थे. सूचना प्रसारण मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि आईटी अधिनियम 2011 के तहत आपातकालीन शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए चैनल को प्रतिबंधित किया गया है. यह चैनल लगातार भारत में दहशत पैदा करने का काम कर रहे थे. सूचना प्रसारण मंत्रालय ने कहा कि 2 आदेशों में इन चैनलों व फेसबुक खाते को प्रतिबंधित किया. भारत से प्रसारित हो रहे यूट्यूब चैनल में एक समुदाय विशेष को आतंकवादी बताने में विभिन्न धार्मिक समुदाय के बीच नफरत फैलाने वाला कंटेंट प्रसारित किया जा रहा था. ये चैनल कोरोना के समय देशव्यापी लॉकडाउन लगाने और प्रवासी मजदूर में अफरा-तफरी फैलाने के लिए भ्रामक बातें भी की थी .