सीनियर एडिटर -जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 27 अप्रैल ::मानव अधिकार रक्षक श्रम दिवस के अवसर पर 01 मई (रविवार) को कंकड़बाग स्थित “शिवाजी पार्क” से प्रातः 6.30 बजे “जागरूकता अभियान” का शुभारंभ करेगा। उक्त जानकारी मानव अधिकार रक्षक ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविन्द कुमार ने दी।उन्होंने बताया कि “जागरूकता अभियान” के संबंध में बुधवार को मानव अधिकार रक्षक ट्रस्ट के सलाहकार डॉ उषा विद्यार्थी के साथ बैठक हुआ जिसमे “जागरूकता अभियान” की पहल को लेकर कई मुख्य बिंदुओं पर सघन रूप से बातचीत की गई। बात चीत के क्रम में अभियान को श्रम दिवस (मई दिवस) के अवसर पर 01 मई (रविवार) से शुरू करने पर सहमति हुई।अध्यक्ष ने बताया कि मानव अधिकार रक्षक ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण कंकड़बाग स्थित “शिवाजी पार्क” में प्रातः 6.30 बजे एकत्रित होकर “जागरूकता अभियान” का शुभारंभ का करेंगे।उन्होंने बताया कि इस जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों को मानवाधिकार के प्रति कैसे जागरूक हो सकते है इसकी जानकारी दी जायेगी और साथ ही साथ महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा देने की दिशा में जागरूक किया जायेगा। जागरूक करने के क्रम में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की भी विस्तार से जानकारी दी जायेगी।बैठक में मानव अधिकार रक्षक ट्रस्ट की संस्थापिका रीता सिन्हा, पटना जिला महासचिव की प्रतिनिधि प्रीति लता, पटना सदर ब्लॉक के महासचिव विकास गुप्ता, पटना जिला संयुक्त सचिव अनिल जी, कंकड़बाग टीम की सदस्य किरण एवं स्वेता सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।