सौरभ निगम कानपुर से / कोरोना की चौथी लहर कब आएगी और कितनी संक्रामक होगी इसको लेकर आईआईटी में मतभेद, प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल का दावा फिलहाल चौथी लहर आने की संभावना नहीं. आईआईटी संस्थान के वैज्ञानिक अपने-अपने मॉडल के अनुसार अलग-अलग दावा कर रहे हैं. कोरोना के लेकर पिछले लहरों में कई सही आकलन दे चुके प्रवचन मनिंदर वालों का दावा है कि फिलहाल चौथी लगाने की संभावना नहीं है. अगर कोई नया म्यूटेंट आता है तो हो सकता है तेरी लहर की तरह. आईआईटी के दूसरे प्रोफेसर शलभ और उनकी टीम 22 जून को चौथी जाने की संभावना जता रही है. जो करीब 3 माह चलेगी. आईआईआईटी के तीसरे विशेषज्ञ प्रोफेसर रंजन कुमार ने चौथी लहर का भूत सामान होने का दावा किया. आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिक अलग-अलग गणितीय मॉडल के आधार पर अपनी आकलन रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं.