प्रिया सिन्हा दिल्ली ब्यूरो से /रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा-यूक्रेन युद्ध से तय हो गया कि रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बेहद जरूरी है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नौसेना के कार्यक्रम में पहुंचे थे. रक्षा मंत्री ने कहा कि नौसेना को इस दिशा में अग्रणी भूमिका निभाने की जरूरत है. समुद्री व्यापार,सुरक्षा और राष्ट्रीय समृद्धि में योगदान देना होगा नौसेना को. नौसेना के सिक्स कमांडरों के सम्मेलन के दौरान राजनाथ सिंह ने विश्व में मौजूदा सुरक्षा माहौल का हवाला देते हुए कहा कि हाल ही में घटी कई घटनाओं ने हमें सबक दिया और रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने इशारा किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बहुत अच्छी बात है कि नौसेना ने सरकार की आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत पूंजीगत बजट का 64% हिस्सा घरेलू उद्योगों से खरीद नहीं लगाया जाएगा. रक्षा मंत्री राजनाथ ने कहा कि नौसेना की जरूरतों को पूरा करने के लिए इस समय देश में 41 पनडुब्बी और पोत पर काम चल रहा है. रक्षा मंत्री ने कहा कि खुश होने का समय है इन सभी का निर्माण घरेलू स्थितियां शिप्यार्ड किया जा रहा है.