कौशलेन्द्र पाराशर दिल्ली ब्यूरो से /कोयले की कमी से 60 फ़ीसदी संयंत्र संकट में, केंद्र सरकार ने कहा 10 दिन के कोयला मौजूद – लोगों को घबराने की जरूरत नहीं. केंद्रीय कोयला मंत्री पहलाद जोशी ने कहा कि ताप विद्युत संयंत्रों के पास 22 मिलीयन टन कोयले का भंडार है जो 10 दिनों के लिए पर्याप्त है. लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. कमी की भरपाई पूरी की जा रही है. उत्तर प्रदेश में बिजली की मांग 21 से 22000 मेगा वाट है जबकि 19000 मेगा वाट मिल रही है. उत्तर प्रदेश में बीज उत्पादक ग्रहों में 1 से 6 दिन के लिए कोयले का स्टॉक मौजूद है. इसका असर गांव और कस्बों में देखा जा रहा है जहां 7 से 10 घंटे तक की बिजली की कटौती हो रही है. वही झारखंड में बिजली की मांग 26 00मेगावाट पर 2100 मेगा वाट मिल रही है. 7दिन का कोयला उपलब्ध है. इसका असर झारखंड में भी देखने को मिल रहा है जहां शहर में 5 घंटे और ग्रामीण इलाकों में 8 घंटे तक की बिजली कटौती की जा रही है.