कौशलेन्द्र पाराशर दिल्ली ब्यूरो से / बर्लिन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा -युवा भारत तेज विकास चाहता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि आज का भारत आकांक्षी भारत, युवा भारत देश का तेज गति से विकास चाहता है. भारतीय जनमानस को पता है कि इसके लिए मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति की आवश्यकता है. भारत की जनता ने तीन दशकों से चली आ रही राजनीतिक अस्थिरता को एक बटन दबाकर खत्म कर दिया है. धन मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 21वीं सदी का भारत के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. आज भारत मन बना चुका है संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है और आप भी जानते हैं जब किसी देश का मन बन जाता है तो वह देश नए रास्तों पर ही चलता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा आपसे कई लोग जर्मनी के अलग-अलग शहरों से बर्लिन पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज मैं काफी हैरान हूं यहां ठंड का समय है. लेकिन कई छोटे बच्चे भी सुबह 4:00 बजे हां आ गए थे. आपका प्यार और आशीर्वाद मेरी सबसे बड़ी ताकत है.