प्रियंका भारद्वाज CIN ब्यूरो से / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज से कहा यूक्रेन युद्ध से समस्त विश्व का नुकसान. प्रधानमंत्री मोदी ने जर्मन चांसलर से बातचीत में कहा कि इस जंग का कोई भी विजेता नहीं होगा. धन मंत्री ने कहा कि रंजीत से सभी का नुकसान हो रहा है. इसलिए हम शांति के पक्ष में हैं. जर्मन चांसलर ने भी रूसी राष्ट्रपति पुतिन से युद्ध को रोकने की मांग दोहराई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वार्ता ही एकमात्र हल है. यूक्रेन युद्ध के उथल-पुथल के कारण तेल की कीमतें आसमान छू रही है. विश्व के हर परिवार पर बोझ पड़ रहा है. किंतु इसका सबसे बड़ा असर विकासशील और गरीब देशों पर हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि 2022 की पहली विदेश यात्रा जर्मनी से हो रही है. जर्मन चांसलर ने कहा कि भारत को अपना सुपर साझेदार बताया. जर्मन चांसलर ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था जलवायु परिवर्तन वार्ता में भारत की भूमिका अहम है. भारत और जर्मनी ग्रीन हाइड्रोजन टास्क फोर्स बनाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बर्लिन में भव्य स्वागत हुआ. भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर के साथ यूक्रेन संकट पर जर्मन के विदेश मंत्री ने बात किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित किया.