बिहार, निखिल दुबे : सुगौली-रक्सौल पथ पर अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को मोतिहारी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से हिरण का सींग, दस किलो चरस व फोन बरामद किया गया। गिरफ्तार तस्करों में तामिलनाडु का इम्तेयाज उर्फ अन्ना व सुगौली का उमेश साह शामिल हैं। मोतिहारी एसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि तस्करों का सरगाना तमिलनाडु का अन्ना है। उसका नौ देशों में तस्करों के साथ नेटवर्क है। पूछताछ में उसने कुछ लोकल व बाहरी लोगों के नाम का खुलासा किया है। पुलिस टीम तस्करों के अन्य गिरोह के सदस्यों की खोज में जुटी है।
सुगौली की एक बाइक एजेंसी के पास दोनों तस्करों की घेराबंदी कर पकड़ा गया। अन्ना तामिलनाडु के शिवगंगा के नाहुर गनी, साउथ एकबलेम स्ट्रीट इलीयानगुडी का निवासी है। दूसरा तस्कर उमेश रक्सौल थाने के मौजे वार्ड नम्बर चौदह का निवासी है। तस्करों के पास से दो हिरण का सींग, सेलफोन व दस किलो चरस बरामद की गई है।
पूछताछ में तस्करों ने खुलासा किया है कि वह तीन वर्षो से रक्सौल में रहकर बांग्लादेश, चीन, नेपाल, मलेशिया, हांगकांग, आस्ट्रेलिया, सिंगापुर, थाइलैंड व भारत के विभिन्न राज्यों में बड़े पैमाने पर तस्करी करता है। शार्क फिन, समुद्री खीरे, समुद्री कीड़ा, छिपकली, कछुआ व मादक पदार्थ का तस्करी करता है। तमिलनाडु, मुम्बई व गुजरात के समुद्री तटों से शार्क फिन व समुद्री खीरे की तस्करी विदेशों में करता है। वहां से रक्सौल पहुंचता है और नेपाल के रास्ते विभिन्न देशों में भेजने का काम करता है।