लुधियाना, मनोज दुबे : मॉडल टाउन डूगरी रोड पूल के सामने कूड़े के डंप के पास वाल्मीकि समाज बचाओ आंदोलन की ओर से बाल्मीकि समाज प्राइवेट सफाई कर्मचारियों ने पँजाब सरकार व नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अगुवाई करते हुए प्रधान ओमपाल चनालिया, चेयरमैन श्याम लाल ने प्रदर्शन करते हुए बताया कि डुगरी के मॉडल टाउन इलाके में लगभग तीन हजार के करीब प्राइवेट कर्मचारी है। जिसमे हम सभी अपने बच्चों का पालन पोषण कर रहे हैं हम लोग इसी काम से ही अपने बच्चों को पढ़ा लिखा रहे हैं। और हम लोगों का यह काम कम से कम 50 साल से चलता आ रहा है। पँजाब सरकार की ओर से हमे न तो कोई नौकरी दी जा रही है। और ना ही कोई सुविधा दी जा रही है। जिसके वजह से हम वाल्मीकि समाज के लोगों को काफी परेशानी झेलना पड़ रहा है। जबकि यह काम किसी सरकारी या पंचायत से नहीं दिया गया। यह काम हम लोगों का पुराना काम है। जबकि सरकार ने यह वादा किया था। कि हम बेरोजगार को रोजगार देंगे। लेकिन रोजगार देने के बजाय हम गरीब लोगों को काम से हटवा कर यह काम किसी और प्राइवेट कंपनी को देने की तैयारी में लगे हुए हैं।
इस दौरान प्राइवेट सफाई सेवको ने पँजाब सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है। अगर पँजाब सरकार व नगर निगम के अधिकारी हमे ड्यूटी नही देते तो हम भूख हड़ताल, और मरण व्रत करेंगे। इस मौके पर राज्यपाल, किशनपाल, जोगिंदर, श्रीपाल, जगमोहन, सुरेश कुमार, अरुण, सनी कुमार, सुधीर कुमार, पारुल,धर्मवीर सिंह, सोनू, विनोद, राहुल, सुधीर, नंदू कुमार, संजू, राहुल, सौरभ, करण कुमार, दीपचंद, अर्जुन, संजय, गोविंद बिरला, तेजपाल, धर्मपाल वीर सिंह, रोहित, प्रवेश, जगदीश, राजवीर, बृजलाल, प्रकाश, नितिन, सिंबू, मोहित, प्रमोद, करण, रोहित,जितेंद्र, नंदकिशोर, राहुल, गगन, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।