प्रिया सिन्हा दिल्ली से / सांसद नवनीत राणा के जाति प्रमाण पत्र पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट. मुंबई हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली लोकसभा सदस्य नवनीत राना की याचिका पर जुलाई में सुनवाई करेगा. मुंबई हाई कोर्ट में नवनीत के जाति प्रमाण पत्र को रद्द कर दिया था. इस फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा रखी है. निर्दलीय सांसद नवनीत राणा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित महाराष्ट्र अमरावती लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती है. सांसद राणा की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रस्तोगी ने कहा कि मामले में कुछ और समय लगेगा. सांसद नवनीत राना उनके विधायक पति रवि राणा को जेल से रिहा कर दिया गया. विशेष अदालत ने सशर्त जमानत दी थी.