अभिषेक सिंघानिया -स्नेहा सिंह बंगाल ब्यूरो / बंगाल विधानसभा के विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भारतीय क्रिकेट नियंत्रण के अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के घर पहुंचे.पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इस मामले में मीडिया से बात की थी और कहा था कि अमित शाह के साथ मेरा बहुत पुराना संबंध है। शाह के बेटे जय शाह बीसीसीआई के सचिव हैं इसलिए दोनों के संबंध पारिवारिक हैं और इस मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात के तौर पर ही देखी जानी चाहिए। हालांकि सौरव गांगुली से अमित शाह की मुलाकात के बाद गांगुली के भाजपा में शामिल होने को लेकर कयास भी लगाए जा रहे हैं।सौरव गांगुली के पारिवारिक सूत्रों ने बताया है कि अमित शाह शाकाहारी भोजन करते हैं इसलिए उनके लिए उसी तरह का खाना बनाया गया था।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के अपने दो दिवसीय दौरे के आखिरी दिन शुक्रवार रात भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के घर पहुंचे हैं। कोलकाता स्थित गांगुली के आवास पर अमित शाह के साथ प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, राज्यसभा सदस्य स्वपन दासगुप्ता, नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी, उत्तर बंगाल के भाजपा प्रभारी और पार्टी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय सहित भाजपा के अन्य नेता उपस्थित थे। रात 8 बजे अमित शाह गांगुली के घर पहुंचे और करीब 50 मिनट तक वहां रहे। गांगुली ने सबका स्वागत किया और उन्हें भोजन भी कराया है। जो वीडियो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें देखा जा सकता है कि अमित शाह खाने की टेबल पर मुख्य कुर्सी पर बैठे हुए हैं। उनके बगल में गांगुली बैठे हैं और उसके बाद भारतीय जनता पार्टी के अन्य नेता चारों ओर से बैठे हुए हैं। गांगुली की पत्नी और बेटी भोजन परोस रही हैं। 8:55 बजे अमित शाह सौरव गांगुली के घर से निकले और दिल्ली के लिए वापस रवाना हुए हैं।