स्नेहा सिंह कलकत्ता से /गृह मंत्री अमित शाह ने कहा 2024 में बेहतर प्रदर्शन करेगी BJP, शुभेंदु अधिकारी से कहा आपको अपनी लड़ाई खुद लड़नी होगी.विधानसभा चुनाव में पार्टी की करारी शिकस्त के बाद पहली बार कोलकाता पहुंचे अमित शाह ने कहा कि हताश होने की जरूरत नहीं है। 2024 में भारतीय जनता पार्टी का पश्चिम बंगाल में प्रदर्शन बेहतर होगा। न्यूटाउन के एक पांच सितारा होटल में हुई इस बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी, दिलीप घोष के अलावा सभी सांसद, विधायक और जिला अध्यक्ष मौजूद थे। पार्टी नेताओं में जान फूंकने की कोशिश करते हुए अमित शाह ने कहा कि विपक्ष नेता के तौर पर लड़ाई आसान नहीं होती। मेरे पास कम से कम 50 मामले आए हैं। इसमें से छह हत्या के मामले हैं। उनमें से ऐसी हत्या की गई है कि शरीर की हड्डियां तक तोड़ दी गई हैं। कोई अगर सोचता है कि बंगाल की लड़ाई उनके लिए कोई दूसरे राज्य से लड़ देगा तो ऐसा होने वाला नहीं है। बंगाल को अपनी लड़ाई खुद लड़नी होगी। जो सोचता है कि उनके लिए सब कुछ केंद्र कर देगा और सब कुछ अपने आप हो जाएगा वह घर चले जाएं। हालांकि उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया और कहा कि बंगाल के भाजपा कार्यकर्ताओं को हताश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि तीन सीटों से हम 71 से अधिक सीट जीत चुके हैं। लड़ाई जारी रखनी होगी।