प्रियंका भारद्वाज की रिपोर्ट /आज दिनांक 07-05-2022 को स्नातकोत्तर वनस्पति विज्ञान विभाग, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय एवं वनस्पति विज्ञान विभाग, टी.पी.एस. कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में शोध एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं सोच को दिशा प्रदान करने के लिए एक सराहनीय पहल के अंतर्गत बीरबल साहनी स्मृति व्याख्यानमाला का प्रथम व्याख्यान आयोजित किया गया । इस व्याख्यान के मुख्य वक्ता, प्रो. ध्रुव कुमार, सहायक निदेशक, Amity Institute of Molecular Medicine AndStem Cell Research थे । जिन्होंने “MetabolicAlteration in Head & Neck Cancer पर व्याख्यान दिया । प्रो. ध्रुव कुमार, कैंसर बायोलाजी एवं बायोइन्फॉरमेटिक्स के ख्यातिप्राप्त वैज्ञानिक हैं जिन्होंने अपना शोध, बोलोनिया विश्वविद्यालय इटली से एवं पोस्ट डॉक्टरेट, कंसास विश्वविद्यालय, यू.एस.ए. से किया है । उन्होंने कैंसर स्टेम सेल में ऑटोफेगी एवंएपोप्टोसिस के नियमन के आणविक तंत्र को समझाया एवं पादप-रसायन के द्वारा कैंसर के सफल उपचार पर प्रकाश डाला । कैंसर कोशिकाओं एवं ट्युमर तंतु-कोशिकाओं के आपसी संबंद्ध एवं आनुवांशिकी की कैंसर उत्पत्ति में भूमिका पर चर्चा की । मुख्य अतिथि प्रो. उपेन्द्र प्रसाद सिंह, प्रधानाचार्य, टी.पी.एस. कॉलेज, ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, प्रो. रिमझिम शील, डीन, विज्ञान ने स्वागत भाषण दिया, डॉ तनुजा, स्नातकोत्तर संकाय, वनस्पति विज्ञान विभाग, पी.पी.यू. ने कार्यक्रम का संचालन किया, समापन डॉ शिवम यादव, धन्यवाद ज्ञापन डॉ विनय भूषण कुमार ने दिया, तथा डॉ अबु बकर रिज़वी, डॉ श्यामल किशोर, डॉज्योत्सना, डॉ अंजलि, डॉ शशि प्रभा दूबे, डॉ सुशोवन पलाधी भी उपस्थित रहे । पी.एच.डी. शोधार्थी एवं स्नातकोत्तर वनस्पति विज्ञान के पचास से अधिक छात्र-छात्राओं उपस्थित रहे । प्रो. अबू बकर रिज़वी(मिडिया प्रभारी)टी.पी.एस. कॉलेज,पटना ने दी