प्रिया सिन्हा =गोड्डा सांसद डा निशिकांत दुबे ने कहा है कि वैश्विक स्तर पर पर्यावरण के संरक्षण के लिए अगले 25 से 30 साल में कोयला आधारित उद्योग बंद हो जाएंगे।अभी जो थर्मल पावर प्लांट चल रहे हैं, उसके लिए नई टेक्नोलाजी आएगी।जमीन के अंदर कोयला पड़े रहने से कोई फायदा नहीं होनेवाला है। अभी कोयला उत्पादन के लिए जमीन देकर इसका लाभ रैयतों को उठाना चाहिए। पावर प्लांटों में कोयले की कमी से बिजली संकट उत्पन्न हुआ है। उक्त बातें रविवार को महागामा के उर्जानगर स्थित राजमहल हाउस में सांसद ने कही। उन्होंने कहा कि राजमहल परियोजना के लिए तालझरी सहित अन्य मौजा में कोयला उत्खनन के लिए जमीन का अधिग्रहण किया गया है। रैयतों को मुआवजा सहित नौकरी आदि की सुविधा दी जा रही है, ऐसे में जमीन के अंदर कोयला निकालने में बाधा उत्पन्न कर लोग अपने ही पैर में कुल्हाड़ी मार रहे हैं। राज्य सरकार और जिला प्रशासन को इस दिशा में सार्थक पहल करना चाहिए।राजमहल हाउस में सांसद दुबे ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ताजा राजनीतिक हालात सहित आसन्न पंचायत चुनाव को लेकर उत्पन्न परिस्थितियों पर विस्तार से चर्चा की। कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया। सांसद ने कहा कि 25 से 30 साल के बाद कोयले का खेल खत्म होनेवाला है। पूरी दुनिया से थर्मल पावर यूनिट प्रतिबंधित हो जाएंगी। इसके विकल्प पर तेजी से काम हो रहा है। कोल बेड गैस निकाली जाएगी। उसकी टेक्नोलाजी आ रही है। कहा कि जमीन के अंदर खनिज पदार्थ का भंडार सीमित है, यह एक न एक दिन खत्म होगा ही। साउथ अफ्रीका में यह हो चुका है। ऐसे में अभी 25 से 30 साल का समय है जिसकी जमीन के नीचे कोयला है, वे देशहित और खुद के विकास के लिए जमीन कोयला उत्खनन के लिए दे दें। पूरे देश में बिजली संकट है। झारखंड में तो सबसे अधिक है। झारखंड सरकार बिजली खरीद नहीं पा रही है। सांसद ने कहा कि अभी अडानी पावर प्लांट चालू होने वाला है। यह पहला पावर प्लांट होगा जिससे राज्य सरकार को 400 यूनिट बिजली मिलेगी। बावजूद इसके यहां के एक नेता पावर प्लांट को बनने के लिए रोकने के लिए भरपूर विरोध किए। जनता को गुमराह किया गया। सांसद ने कहा कि अडानी प्लांट से 1600 मेगावाट बिजली उत्पादित होकर बेशक बांग्लादेश जाएगी लेकिन झारखंड सरकार को 400 मेगावाट बिजली अडानी कंपनी निश्शुल्क देगी। इस बिजली से पूरे संथाल परगना और आसपास के क्षेत्रों में कम दर पर बिजली मुहैया कराई जा सकती है। सांसद के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव मेहता, मुरारी चौबे, प्रबोध सोरेन, अभिषेक मंडल आदि थे।