प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट – एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना को कोयला खदान में उत्कृष्ट सुरक्षा बनाए रखने के लिए 64वें वार्षिक खनन सुरक्षा सप्ताह 2021 में सात पुरस्कारों से पुरसकृत किया गया।एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना को खदान में उत्कृष्ट सुरक्षा बनाए रखने के लिए 64 वें वार्षिक खनन सुरक्षा सप्ताह के मौके पर पुरस्कार वितरण समारोह में खनन सुरक्षा महानिदेशालय के तत्वावधान में सीसीएल के बचरा, पिपरवार क्षेत्र में आयोजित किया गया था जिसमेंडीजीएमएस कोडरमा और रांची क्षेत्र के 64 वें वार्षिक सुरक्षा सप्ताह पुरस्कार वितरण और 2021 के समापन दिवस की पूर्व संध्या पर पकरी बरवाडीह परियोजना को सात पुरस्कार दिया गया ।विशेष रूप से खदान में किए गए इन कार्यो के लेकर पुरस्कार दिया गया1. ‘धूल दमन और अग्निशमन’ के लिए प्रथम पुरस्कार2. ‘लाइटिंग’ के लिए दो प्रथम पुरस्कार3. ‘खुदाई उपकरण को बिजली आपूर्ति’ के लिए प्रथम पुरस्कार4. ‘क्रशर/फीडर/ब्रेकर सीएचपी’ के लिए प्रथम पुरस्कार5. ‘परिवहन योजना’ के लिए प्रथम पुरस्कार6. ‘इवेंट में सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा स्टाल’ के लिए प्रथम पुरस्कारश्री अमित कुमार दुबे (महाप्रबंधक, सुरक्षा), श्री बिस्वजीत चक्रवर्ती (अपरमहाप्रबंधक, खनन), श्री पवन वसंतराव खंडवे (अपरमहाप्रबंधक, खनन) और श्री राजेंद्र प्रसाद (उपमहाप्रबंधक, सुरक्षा) ने सीसीएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री पी.एम प्रसाद से पुरस्कार प्राप्त किया।श्री प्रशांत श्रीवास्तव, महाप्रबंधक, पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना ने टीम के प्रयासों की सराहना की और उन्हें संगठन के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रोत्साहित किया।