कौशलेन्द्र पाराशर पटना से /BPSC 67 PT की जांच रिपोर्ट आने के बाद परीक्षा को रद्द करने का हुआ निर्णय, BPSC की सिफारिश पर बीजेपी ने गठित की जांच टीम गठित हुआ. बिहार लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने कहा कि वायरल प्रश्नपत्र की जात साइबर सेल से करने का अनुरोध किया गया है. प्रश्नपत्र वायरल होने का मामला सामने आने के बाद बिहार लोक सेवा आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कर दिया. बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष आरके महाजन ने कहा कि किसने वायरल किया इसकी जांच करने के लिए पुलिस महानिदेशक बिहार ने जांच टीम गठित कर दी है.67वीं PT की परीक्षा 12:00 बजे वायरल होना शुरू हो गया था. परीक्षा के परीक्षार्थियों ने दावा किया कि वायरल प्रश्न पत्र के सवाल परीक्षा में पूछे गए प्रश्न पत्र से मिल गए हैं. बिहार लोक सेवा आयोग के पीटी के प्रश्नपत्र वायरल मामले की जांच टीम की अध्यक्षता आर्थिक अपराध इकाई केA डीजी नैयर हसनैन खान करेंगे. पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल ने पुलिस मुख्यालय प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल ने कहा कि साइबर और साइबर फॉरेंसिक एक्सपोर्ट को शामिल किया गया है. कुछ अन्य विशेषज्ञों के बीच में रखा जाएगा. बिहार के CM नीतीश कुमार इस मामले को लेकर बहुत ही ज्यादा सख्त हैं. मुख्यमंत्री की चिंता को देखते हुए बिहार लोक सेवा आयोग ने तुरंत ही सख्त कार्रवाई की.