कौशलेन्द्र पाराशर पटना से :- आर्थिक अपराध इकाई ने बीपीएससी पीटी पेपर लीक मामले की जांच करते हुए मंगलवार को भोजपुर जिले के बरहरा के BDO समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पटना. 67वीं बीपीएससी पीटी प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई को बड़ी कामयाबी मिली है. EOU ने पूरे मामले की जांच करते हुए मंगलवार को भोजपुर जिले के बरहरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अन्य तीनों लोग आरा के वीर कुंवर सिंह कॉलेज से जुड़े हुए हैं. आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैयर हसनैन खान ने चारों की गिरफ्तारी की जानकारी दी है. ईओयू के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक 67वीं BPSC प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्न पत्र वायरल होने के संबंध में थाना कांड संख्या-20/2022, 09.05.2022,धारा-420/467/468/ 120(बी) भादवि, 66 आईटी एक्ट एवं धारा-3/10 बिहार परीक्षा नियंत्रण अधिनियम-1981 दर्ज किया गया है.