कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट / विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने लगातार दूसरे दिन पार्टी के अनुभवी एवं वरिष्ठ नेताओं के साथ पार्टी संगठन, सदस्यता, प्रशिक्षण शिविर एवं महंगाई, बेरोजगारी और जातीय जनगणना पर आंदोलन व आगे की रूप रेखा पर गहन विचार विमर्श किया ।तेजस्वी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार अगले 48 घंटे से लेकर 72 घंटे के बीच जातीय जनगणना पर अपना रुख साफ करें. इसके लिए मैं खुद उनसे मिलने के लिए तैयार हूं. मुख्यमंत्री से मिलने का समय आज ही लूंगा, अगर मुझसे मिलने का समय नहीं मिला तो आगे की रणनीति तैयार है.नेता प्रतिपक्ष ने जातीय जनगणना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिए बयान पर भी सवाल खड़ा किया है. पिछले दिनों सीएम नीतीश ने जातीय जनगणना को लेकर कहा था कि कोरोना के हालात में जातीय जनगणना कराना मुश्किल है. कोरोना के बाद इस मुद्दे पर गंभीरता से सोचा जाएगा. इस पर तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री पर कोरोना का बहाना बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज न तो कोई मास्क लगाता है, और न ही कहीं सोशल डिस्टेंसिंग है. जातीय जनगणना कराए जाने के लिए सिर्फ एक कैबिनेट की बैठक की जरूरत है जिसमें बैठ कर फैसले लेना है. यह फैसला वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी लिया जा सकता है.