कौशलेन्द्र पाराशर दिल्ली ब्यूरो से / मोहाली धमाके की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने किया शुरू, पंजाब पुलिस ने मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया. राष्ट्रीय जांच एजेंसी के मालिक कुलदीप सिंह ने कहा कि एक टीम संदिग्धों के बारे में सुराग हासिल करने के लिए घटनास्थल की जांच कर रही है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी के निदेशक कुलदीप सिंह ने कहा कि आधिकारिक तौर पर पंजाब पुलिस इसकी जांच करेगी. लेकिन राष्ट्रीय जांच एजेंसी होने के नाते एनआईए इलाके का निरीक्षण करने पहुंची है. मोहाली में पुलिस के खुफिया इकाई के मुख्यालय पर हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने शुरु कर दी. राष्ट्रीय जांच एजेंसी के मन्ना की खालिस्तानी गुट पंजाब में सक्रिय हैं और रेकी करने के बाद पहले भी हमले को अंजाम दे चुके हैं. राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया. मोहाली में किए गए विस्फोट में रॉकेट चालित ग्रेनेड का इस्तेमाल किया गया था. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया है.