सौरभ निगम पटना से / विश्वेश्वरैया भवन में लगी आग का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. मुख्यमंत्री 30 मिनट तक पूरे विश्वेशरैया भवन का भ्रमण किया और जायजा लिया. विश्वेशरैया भवन में लगी आग को 17 घंटे बाद काबू में पाया जा सका. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले परिसर के मुख्य द्वार के सामने आज की स्थिति का जायजा लिया फिर वह पीछे की भवन की ओर गए और निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री को अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू काबू पाने के लिए तत्परता पूर्वक की गई कार्रवाई के संबंध में बताया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कभी इतनी देर तक है सरकारी भवन में आग लगी रहने के बारे में न देखा था न सुना था. इसलिए हमें घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लेने का फैसला किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि ऐसी घटना आगे ना हो इसको लेकर जो भी उपकरण है उसे जल्द से जल्द अग्निशमन विभाग को उपलब्ध कराया जाए. 50 दमकल ने 17 घंटे में आग पर पाया काबू. पटना राजधानी के प्रमुख पुनाइचाक इलाके में विश्वेशरैया भवन में लगी आग को सबसे पहले काटने 6:30 बजे देखा. आग लगने से करोड़ों का नुकसान हुआ है. ग्रामीण कार्य विभाग को चपेट में आने से करोड़ों का नुकसान होने की संभावना.