प्रिया सिन्हा :- जातीय जनगणना को के पक्ष में आरजेडी जेडीयू, बीजेपी साथ नही जगदानंद पूछ रहे हैं सरकार से सवाल.बिहार में जातीय जनगणना हो कल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सीएम नीतीश कुमार की मुलाकात हुई जिसके बाद जिसके बाद सियासत भी गर्म है । जेडीयू आरजेडी बिहार में जातीय जनगणना के पक्ष में दिख रही है लेकिन एनडीए में शामिल बीजेपी इस मुद्दे पर जेडीयू के साथ नहीं है। जातीय जनगणना हो ताकि राज्य में कितनी जातियां है। इसकी पहचान भी हो सके इसको लेकर आरजेडी लगातार लगा हुआ है। बीजेपी के विरोध पर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह कहां की कौन विरोध कर रहा है इससे हमारा लेना देना नहीं है यदि एनडीए में शामिल बीजेपी विरोध कर रही है तो चेयर पर्सन को इसका जवाब देना होगा मुख्यमंत्री इस पर अपनी राय दें कि आखिर राज्य में जाति जनगणना होगी या नहीं उसके बाद आरजेडी अपना अलग रणनीति बनाएगी। और इसी मुद्दे को लेकर हम जनता के बीच भी जाएंगे।