प्रियंका भारद्वाज की रिपोर्ट /अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर आर्यभट्ट इंस्टीट्यूट ऑफ़ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल के प्रांगण में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी “फ्लोरेंस नाइटेंगल” का जन्मदिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बंदना हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉक्टर बंदना द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बोस स्किल इंडिया के असिस्टेंट मैनेजर श्री धनंजय ताती ने अपने विचार रखे . आर्यभट्ट इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल एंड नर्सिंग के सचिव श्री सर्वेश कुमार तिवारी ने अंतर्राष्ट्रीय दिवस के महत्व के बारे में बताया. साथ ही कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में नर्सों को समाज में उनके परिश्रम और सेवा के लिए सम्मानित किया जाता है. 12 मई का दिन नर्सों के सम्मान में मनाया जाता है.सचिव सर्वेश कुमार तिवारी ने कहा कि जब सारा विश्व अपनी जान बचाने की कोशिश में लगा था तब नर्स ने अपने जीवन की परवाह किए बिना करुणामई जो की सेवा की. इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य, सभी स्टूडेंट और संस्थान के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे.