बिहार, निखिल दुबे : मोतिहारी में पोस्ट ऑफिस के माध्यम से एक डॉक्टर दंपत्ति से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। रंगदारी मांगने वाला बदमाश खुद का नाम जेके डॉन लिखा है। साथ ही पत्र में डॉक्टर को धमकी भी दिया है कि अगर इसकी सूचना पुलिस को दिया तो AK 47 से भून देंगे। चिट्ठी मिलने के बाद डॉक्टर दंपत्ति दहशत में है। बता दे मामला तुरकौलिया थाना क्षेत्र के बोरिंग चौक निवासी डॉक्टर अफजल आलम से रंगदारी की मांग करने का है डॉक्टर अफजल आलम ने बताया कि मेरे घर पर एक चिट्ठी आई। चिठ्ठी के ऊपर उदय कुमार अधिवक्ता का नाम लिखा हुआ था। सिविल कोर्ट मोतिहारी कैंपस का पता दिया हुआ था। लेकिन, डॉक्टर किसी उदय कुमार को नहीं जानते। चिट्ठी के अंदर गाली देते हुए लिखा था कि 10 लाख रुपए आठ दिन के अंदर निम्न जगह पर अकेले पहुंचा दो। अगर पुलिस के पास गया तो एके 47 से भून देंगे। पैसा रख़ने की जगह तुरकौलिया चेवर के जमुनिया नहरी के पूल के पास लिखा हुआ हैं।
चिट्ठी मिलने के बाद से पूरा परिवार दहशत में है। बदमाशों की ओर से चिट्ठी मिलने के बाद डॉक्टर दंपत्ति ने थाने में आवेदन देते हुए मोतिहारी एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है। इस दौरान डा. अफजल आलम ने बताया कि एसपी डॉ कुमार आशीष से सुरक्षा की गुहार लगाने गए थे, लेकिन एसपी से मुलाकात नहीं हो पाई है। फिर भी आवेदन देकर उक्त बदमाश को गिरफ्तार करने का अनुरोध किया है। डॉक्टर अफजल आलम ने कहा हम डॉक्टरी पेशे से आते है। रात दिन कही न कही आना जाना लगा रहता है। ऐसे में कब कौन घटना कर दे इस डर से कही आना जाना बंद कर दिए हैं। घटना के संबंध में सदर एसडीपीओ अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले की जानकरी मिली है। इसकी जांच करवा रहे हैं। हर संभव सुरक्षा डॉक्टर दंपत्ति को दिया जाएगा।