प्रिया सिन्हा दिल्ली ब्यूरो से / मदनपुर खादर में अतिक्रमण हटाने पहुंची दक्षिण दिल्ली नगर निगम की टीम का विरोध, आप विधायक अत्ताउल्लाह खान समेत छह लोग गिरफ्तार. राजपाल सिंह सेंट्रल जोन चेयरमैन ने कहा कि आप विधायक अताउल्लाह खान से भु माफिया को बचा रहे जो सरकारी जमीन पर अवैध रूप से इमारतें बनाकर बेच रहे हैं. वे अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या मुसलमानों का भी साथ दे रहे हैं. दूसरी तरफ विधायक अताउल्लाह खान ने कहा कि भाजपा गरीबों के आशियाने पर बुलडोजर चला रही है. मेरे जेल जाने से गरीबों अगर बस सके तो मैं ले जाने को तैयार हूं. अतिक्रमण के नाम पर गरीबों के घर नहीं तोड़ने देंगे. दिल्ली नगर निगम ने 9 स्थानों पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की. स्थानीय लोगों का आरोप है कि बयान नोटिस का करवाई किया जा रहा है. अतिक्रमण हटाने पहुंची दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की टीम का स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया भीड़ ने निगम और पुलिस पर पथराव भी किया. पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. विधायक अत्ताउल्लाह खान समेत समीक्षा पर दंगा फैलाने की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया उन्हें मजिस्ट्रेट कोर्ट ने जेल भेज दिया है.