सौरभ निगम दिल्ली से / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- टीका और दवाओं की पहुंच सभी तक सुनिश्चित हो. प्रधानमंत्री ने कार्य करना महामारी अभी भी जीवन एवं आपूर्ति श्रृंखला को बाधित कर रही है. खुले समाजों के लचीलापन की परीक्षा ले रही है. प्रधानमंत्री ने कहा कि भविष्य में स्वास्थ्य की आपात स्थितियों को निपटने के लिए समन्वित उपायों की जरूरत होगी. हमें लचीली बेसिक आपूर्ति श्रृंखला बनानी होगी और टिकट दवाओं की समान उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो ब्राइडन की मेजबानी में आयोजित कोविड-19 के सत्र को संबोधित कर रहे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि महामारी के खिलाफ भारत ने हमें जन केंद्रित रणनीति अपनाई. स्वास्थ्य बजट में अब तक सर्वाधिक आवंटन किया. हमारा टीकाकरण अभियान दुनिया में सबसे बड़ा था देश की 90 फीसदी व्यस्क आबादी 5 करोड़ बच्चों को पूर्ण टीकाकरण कर लिया है. हमने अभी तक 98 देशों को टीके मुहैया कराए.