कौशलेंद्र पाराशर की रिपोर्ट /बीपीएससी पेपर लीक कांड के आरोपी चार सदस्य गिरफ्तार,”आर्थिक अपराध इकाई “का दावा पटना के लोहानीपुर में चलाया जा रहा था गिरोह का कंट्रोल रूम.बीपीएससी पेपर लीक कांड। आर्थिक अपराध इकाई की जांच में संगठित आपराधिक गिरोह की भूमिका आई सामने। आर्थिक अपराध इकाई का दावा यूपीएससी पेपर लीक कांड का कर लिया गया है उद्भेदन। संगठित गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार। पटना विकास भवन के कृषि विभाग में तैनात राजेश कुमार सहायक पटना के जगदेव पथ से गिरफ्तार निशीकांत कुमार राय वैशाली के हाई स्कूल देसरी के शिक्षक कृष्ण मोहन सिंह ,औरंगाबाद से सुधीर कुमार सिंह गिरफ्तार। आर्थिक अपराध इकाई का दावा पटना के लोहानीपुर में चलाया जा रहा था गिरोह का कंट्रोल रूम। गिरोह का सरगना आनंद गौरव उर्फपिंटू यादव एनआईटी पटना का स्नातक। 2015 में इलाहाबाद के अध्यापक भर्ती घोटाला में भी हुआ था गिरफ्तार ।2020 में मुंगेर के हत्याकांड का भी है आरोपी ।गिरोह के अन्य सदस्यों की कर ली गई है पहचान। गिरफ्तारी के लिए चल रही छापेमारी गिरोह के पास से मॉडर्न गजट, गोपनीय पेन कैमरा, ब्लूटूथ डिवाइस और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जप्त। 292000 कैश जब्त, बैंक के 6पासबुक भी जप्त, 152 जीपीएस डिवाइस, एक पेन कैमरा,, एक मेटल डिटेक्टर एक लैपटॉप 5 पेन ड्राइव 16 ईयर फोन 30 से अधिक मोबाइल सिम एक प्रिंटर भी जप्त।