जीतेन्द्र कुमार सिन्हा :समस्तीपुर के पटेल मैदान में सोमवार को सामाजिक अधिकारीता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे जिले के 5659 दिव्यांगों के बीच करीब 5 करोड़ 90 लाख की लागत से सहायक उपकरण के वितरण योजना की शुरुआत की गई है। इस शिविर का विधिवत उद्घाटन केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर सांसद महबूब अली कैसर सांसद प्रिंसराज समेत कई विधायक मौके पर मौजूद रहे।इस शिविर के माध्यम से दिव्यांगों को बाइक साइकिल एवं अन्य उपकरणों का वितरण किया गया।इस मौके पर बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार विकलांगों की मदद के लिए कई योजना चला रही है लेकिन जरूरत है की समाज के लोगों को भी दिव्यांगों को प्रोत्साहित करने के लिए आगे आने की ताकि वह भी अपनी जिंदगी को समाज में अच्छी तरह से जी सकें ।इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि समस्तीपुर जिले के दिव्यांगों के बीच इस शिविर के माध्यम से कुल 5659 लाभार्थियों को चिन्हित किया गया है जिनके बीच 5 करोड़ 89 लाख 54 हजार रुपए की लागत से 14293 सहायक उपकरणों का निशुल्क वितरण किया जाना है।