विकास कुमार सिंह की रिपोर्ट /राजधानी पटना में अब जल्द ही डीजल से चलने वाली बसों पर रोक लगाई जाएगी। इसके लिए बिहार सरकार ने योजना तैयार कर ली है। बिहार सरकार द्वारा पुरानी बसों को बदलने के लिए बस मालिकों को 7.50 लाख रुपए तक का अनुदान दिया जाएगा। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जल जीवन और हरियाली कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम का एक उद्देश्य प्रदूषण को कम करना भी है। डीजल से चलने वाली गाड़ियों पर रोक लगाने से प्रदूषण में कमी लाई जा सकती है। इसी के मद्देनजर अब राजधानी पटना में डीजल से चलने वाली बसों को बंद किया जाएगा। इसके लिए बिहार सरकार द्वारा इलेक्ट्रॉनिक और सीएनजी बस खरीदने के लिए बस चालकों को अनुदान भी दिया जाएगा। जिससे बस चालकों को बस खरीदने में सुविधा हो। बिहार सरकार के परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि इस योजना के तहत बस मालिकों को अनुदान दिया जाएगा। साथ ही साथ इस योजना के लागू हो जाने से प्रदूषण में भी कमी आएगी। गौरतलब है कि पिछले दिन हो पटना में डीजल से चलने वाले ऑटो पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।