बिहार की डिप्टी सीएम रेनू देवी ने कहा,अनिल हेगरे को जदयू से राज्यसभा के लिए प्रत्याशी बनाना खुशी की बात है.जिस कार्यकर्ताओं ने अपना जीवन पार्टी के लिए समर्पित कर दिया पार्टी ने उन्हें सम्मान दिया था.यह कार्य नीतीश कुमार और जदयू ने कर कर कार्यकर्ता का मान बढ़ाया है.ज्ञानवापी मंदिर पर जदयू के मंत्री के बयान देने पर दी प्रतिक्रिया.जदयू कोटे के मंत्री जमा खान ने ज्ञानवापी मामले और कहा था देश का सद्भाव बिगड़ेगा.कब तक हम ओछी राजनीति करेंगे.देश की संस्कृति और संस्कार की रक्षा के लिए यह कार्य होना चाहिए.इस कार्य से देश मैं कोई सद्भाव का माहौल खराब नहीं हो रहा है.जो सत्य है वह सत्य है.