सीवान:-सारण के प्रसिद्ध सर्जन डॉ रामेश्वर सिंह वैसे तो समाजसेवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने को लेकर सदैव चर्चा में रहते है,आम लोगो में उनकी खूब प्रशंसा होती है,लेकिन इस बार शिक्षा को लेकर वे काफी चर्चा में है,लोगों का कहना है कि डॉ साहब जैसे व्यक्ति जब आगे आ जायेगा तब कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नही रह जायेगा। बच्चे भगवान के रूप होते हैं, चाहे वह मेरे बच्चे हों या आपके बच्चे हों या किसी दलित के बच्चे हो। हमारे देश के हर बच्चे को बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा तथा अच्छा भविष्य बनाने के लिए हर एक संभव प्रयास करना और समुचित सुविधा देना मेरी पहली प्राथमिकता है। सदर प्रखंड के नत्थू छाप पंचायत के पुराना गांव को गोद लेने वाले शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक एवं सामाजसेवी डाक्टर रामेश्वर सिंह ने बताया की तत्कालीन जिलाधिकारी गोपाल मीणा के निर्देश पर उनके द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र के कार्य हेतु गोद लिया था ताकि वहाँ के लोगों से मिलकर उन्हें स्वास्थ्य एवं शिक्षा के बारे में जागरूक करने की कोशिश की जाये। वे आज पुनः इस गांव में आएं व यहां के लोगो के साथ काफी व्यतीत किया सबसे मिले व बातें की।उन्होंनेबताया की वह पिछले 7 वर्षों से इस गाँव में आकर लगातार अपनी सेवा दे रहे हैं। मैं प्रत्येक दो तीन दिन पर प्रयास करता हूँ कि इस गांव में आ कर यहां के लोगों से बात करूँ व इनके मदद के लिए हर सम्भव प्रयास करूँ। डाक्टर सिंह ने बताया की लगातार मेहनत के कारण बहुत सारे बदलाव हुए हैं पर अभी भी बहुत सारा कुछ करना बाकी है। कभी सोच कर दुःख होता है कि आजादी के 75 वर्ष बाद भी हमारे देश में दलितों की हालत इतनी दयनीय क्यों है ? इसके जिम्मेवार कौन है ? इस पर गहन चिंतन और मंथन करने की जरूरत सबको है। सनद रहे कि डाक्टर रामेश्वर सिंह एक बहुत ही सफल सर्जन और समाजसेवा में निरंतर है जो समाजसेवा में निरंतर लगे रहते हैं और समाज के हाशिये के लोग को मुख्यधारा में जोड़ने हेतु निरंतर लगे रहते हैं। इनके इस प्रयास व कार्य की चर्चा लोगों के बीच खूब होती है जितने लोकप्रिय जनप्रतिनिधि नही है उससे ज्यादा लोग डॉ रामेश्वर को पसंद करते है।