प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /आज टी.पी.एस. कॉलेज में एक भावपूर्ण वातावरण में अपने सेवानिवृत शिक्षकों एवं कर्मचारियों को विदाई देते हुए उनका सम्मान समारोह आयोजित किया गया । गणित विभाग के शिक्षक प्रो. विनोद राय एवं भैतिकि के प्रो. सुनिल कुमार सिंह के साथ महाविद्यालय के तीन कर्मचारियों सर्वश्री मो. शाहिद, रामाशीष यादव और इन्द्रदेव की सेवाओं की सराहना करते हुए महाविद्यालय के कई शिक्षकों एवं कर्मचारियों अपने उद्गार व्यक्त किए और उनके उज्जवल भविष्य एवं दीर्घायु होने की कामना की । टी.पी.एस. कॉलेज शिक्षक संघ एवं टी.पी.एस. कॉलेज शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के इस संयुक्त आयोजन की अध्यक्षता प्रो. जावेद अख्तर खाँ ने की । समारोह के आरम्भ में स्वागत भाषण देते हुए संघ के सचिव डॉ. श्यामल किशोर ने कहा कि इन शिक्षकों कर्मचारियों के योगदान से ही महाविद्यालय इस मुकाम तक पहुँचा है । मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रधानाचार्य प्रो. उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने सेवानिवृत शिक्षकों से सप्ताह में तीन दिन अपना बहुमुल्य समय कॉलेज को देने की अपील की । इस मौके पर सेवानिवृत शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने अपने भाव-उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें गर्व है कि हम इस महाविद्यालय के अंग हैं । इन शिक्षकों एवं कर्मचारियों को दोनों संघ की ओर से उपहार एवं अभिनन्दन पत्र प्रस्तुत किया गया । समारोह को प्रो. कृष्णनन्दन प्रसाद, प्रो. देवारति घोष, श्री शशिभूषण चौधरी, प्रो. अरूण कुमार, प्रो. विशेश्वर सिंहा, श्री कुमार अमिताभ, श्री अम्ब्रीश, श्री दीपक कुमार, श्री वेकंटेश आदि ने सम्बोधित किया । समारोह का संचालन प्रो. अबू बकर रिज़वी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. ज्योत्सना ने किया ।प्रो. अबू बकर रिज़वी(मिडिया प्रभारी)टी.पी.एस. कॉलेज, पटना ने दी.