प्रियंका भारद्वाज की रिपोर्ट -पटना के पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर वनस्पति विज्ञान विभाग में 06 माह का प्री.पी.एच.डी. कोर्स वर्क का समापन हुआ । इस मौके पर‘’ द जर्नी विगिन्स ‘’ के थीम पर आधारित एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसका मुख्य अतिथि टी.पी.एस. कॉलेज पटना के प्रधानाचार्य प्रो. उपेन्द्र प्रसाद सिंह थे । जबकि अध्यक्षता विज्ञान संकायाध्यक्ष-सह-वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. रिमझिम शील ने की। इस कार्यक्रम का संयोजिका डॉ. तनुजा एवं आयोजक डॉ. शिवम यादव एवं डॉ. विनय भूषण कुमार थे । कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । मुख्य अतिथि प्रो. उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने अपने सम्बोधन में शुभकामनाओं के साथ कई सलाह भी दी । उन्होंने छात्रों को हौसला बढ़ाते हुए बताया कि आपकी लगन परिश्रम ही आपको सफलता दिलाएगी । उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिन में आपभी विश्वविद्यालय के प्राचार्य बनेगें और उच्च शिक्षा को सर्वोच्चय शिखर पर ले जाएंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो. रिमझिम शील ने अतिथियों का स्वागत की एवं अपने सम्बोधन से बीते 6 माह के कोर्स वर्क की विस्तृत चर्चा की । उन्होंने बताया कि कोर्स की शुरूआत 15 नवम्बर 2021 को इनडक्शन मीट से शुरू हुआ था । जिसके मुख्य अतिथि बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड के चेयरमैन प्रो. अशोक घोष थे । करीब 15 दिनों के बाद कोविड संक्रमण के कारण ऑफलाइन क्लास बंद हो गई जिसकी जगह पर ऑनलाइन कक्षा प्रारंभ की गई । 10 फरवरी 2022 से ऑफलाइन एवं ऑनलाइन तरीके से कक्षाएँ आरंभ हुई । कोर्स वर्क के 08 मार्च 2022 को अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ‘’ वूमन इन साइंस ‘’ थीमपर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि बिहार की प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषक डॉ. सारिका राय थी । इस कार्यक्रम में कुल 08 समूहों ने ‘’ विज्ञान के क्षेत्र में महिलाओं का योगदान ‘’ विषय पर अपनी प्रस्तुति दी जिसमें से तीन समूहों को मेडल से सम्मानित किया गया ।मार्च 2022 में आन्तरिक मूल्यांकन हेतु सभी विद्यार्थियों का पावर पाइंटप्रजेन्टेशन की शुरूआत हुआ । 20 अप्रैल 2022 से पटना एवं आसपास के अनुसंधान केन्द्रों का भ्रमण का सिलसिला शुरू हुआ जिसका मुख्य उदेश्य अनुसंधान केन्द्रों में हो रहे प्रोजेक्ट कार्यो एवं उपलब्ध नवीवनतम उपकरणों की जानकारी प्राप्त करना था । 20 अप्रैल को राजेन्द्र मेमोरियल अनुसंधान संस्थान, अगमकुँआ पटना का शैक्षणिक भ्रमण हुआ । 26 अप्रैल को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, पूर्वी जोन पटना का भ्रमण हुआ जहाँ विद्यार्थियों ने समेकित कृषि, जैविक कृषि की बारीरिकियों को सीखा । तीसरा भ्रमण 30 अप्रैल को कृषि विज्ञान केन्द्र, सरैया मुजफ्फरपुर का हुआ जहाँ वर्मी कम्पोस्ट, एजोला कल्चर सीखा । उसी दिन राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केन्द्र मुजफ्फरपुर का भी भ्रमण हुआ । वहाँ केन्द्र निदेशक ने सभी शोधार्थियों को सम्बोधित करते हुए लीची के विभिन्न प्रजातियों एवं उनके उत्पाद तथा वहाँ चल अनुसंधान के बारे में जानकारी दी । अंतिम शैक्षणिक भ्रमण 05 मई को बिहार वेटनरी कॉलेज, पटना का हुआ जहाँ मोलेकुलर लैब एवं सेन्ट्रल इन्स्ट्रमेंटेशन फैसिलिटी में मौजूद नवीनतम उपकरणों की जानकारी दी गई । अन्नी ने सभी शोधार्थियों की ओर से पावर पाउंट प्रजेंटेशन के माध्यम से 6 माह की उपलब्धि पर प्रस्तुति दी । इसी कड़ी में 12 मई 2022 को ‘’ मशरूम की खेती ‘’ पर कार्यशाला का आयोजन हुआ । बिहार की ख्याति प्राप्त शिक्षिका-सह-अनुसंधानकर्ता डॉ. तनुजा ने शोधार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए बताया की जीवन में कई परेशानियाँ आती है परन्तु अंत में सफलता मिल जाती है । उन्होंने बताया कि सभी शोधार्थि नियमित और अनुशासित रहकर इस कोर्स वर्क को पूरा किया । कुलानुशासक प्रो. मनोज कुमार, डॉ. शिवम यादव, डॉ. अबु बकर रिज़वी, प्रो. श्यामल किशोर ने भी सम्बोधित किया । प्रो. मनोज कुमार ने विभाग में हो रहे गतिविधियों की तारीफ किया । कार्यक्रम का आयोजन स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया । मंच संचालन प्राची ने की जबकि धन्यवाद ज्ञापन अनामिका ने किया । रिया रंजन एवं ईशिता ने नृत्य से सबों को मंत्रमुग्ध किया । इस मौके पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक सहित अर्पणा, अंजलि, दुर्गा, सुभाष, निधि, श्वेता, प्रियंका आदि शोधार्थि मौजूद रहे । प्रो. अबू बकर रिज़वीमिडिया प्रभारी)टी.पी.एस. कॉलेज,पटना