प्रियंका भारद्वाज की रिपोर्ट /टी.पी.एस. कॉलेज, पटना के जंतु विज्ञान विभाग के स्नातकोत्तर छात्रों के द्वारा ‘सेमिनार प्रस्तुति’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में तीस से ज्यादा छात्रों ने विभिन्न टॉपिक पर पावर पॉइन्ट और पोस्टर के माध्यम से अलग-अलग विषयों पर अपने विचार और ज्ञान प्रस्तुत किए । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. उपेंद्र प्रसाद सिंह मुख्य अतिथि थे । उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आम तौर पर सेमिनार में छात्रों द्वारा सेमिनार किया जाना एक विशिष्ट कार्य है । अध्ययन के समग्र विकास हेतु यह आयोजन आवश्यक है जो छात्रों के पाठ्यक्रम का भी अंग है जिसमें सतत आंतरिक मूल्यांकन के माध्यम से शैक्षणिक विकास का स्तर परखा जाता है । इस अवसर पर दर्शनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. श्यामल किशोर ने छात्रों के द्वारा चयनित विषयों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपके वैज्ञानिक शोध के क्षेत्र में कार्य करने हेतु यह पहला कदम है । बेहतर शिक्षा हेतु आवश्यक है कि आप हर समस्या को वैज्ञानिक नजरिए से देखें । ऊर्दू के शिक्षक डॉ. अबु बकर रिज़वी ने कहा कि विज्ञान का उपयोग वैश्विक समस्याओं के समाधान के लिए किया जा सकता है जो मानव कल्याण के साथ-साथ पूरे पर्यावरण के लिए उपयोगी साबित होगा । इस अवसर पर गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्णनंदन प्रसाद ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से छात्रों के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है जो उन्हें भविष्य में उच्च पदों को हासिल करने में सहायता प्रदान करेगा ।
छात्रों ने ग्लोबल वार्मिंग, वायु प्रदूषण, महिला अधिकार, सेक्स शिक्षा, कोशिका, योग, स्वच्छ भारत अभियान, ऑनलाइन शिक्षण, पृथ्वी पर जीवन का प्रारंभ और अन्य सामाजिक आर्थिक और वैज्ञानिक विषयों पर सेमिनार के माध्यम से अपनी सृजनशीलता, रचनात्मक सोच और वैज्ञानिक सोच का परिचय दिया । छात्रों ने विविधतापूर्ण विषयों का चयन करते हुए शिक्षण – अधिग़म की प्रक्रिया को सार्थक और समावेशी बनाने का प्रयास किया । सेमिनार प्रस्तुत करने वाले छात्रों में सन्ध्या, तनुजा अंकित, संतोष, शिल्पा, सुधांशु, हमीदा, दिव्या, जुली, श्वेता, कोमल, मिताली, सबा हुसैन, नेहा, रितिका, प्रतिभा, अनु, प्रियंका सर्वेश, सुप्रिया, कल्याणी, दीप्ति, राखी, बलराम, अर्चना, मुस्कान, पुरुषोत्तम आदि प्रमुख थे । इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक भी उपस्थित थे । छात्रो ने संबंधित टॉपिक पर श्रोताओं के द्वारा पूछे गए सवालों के उत्तर भी दिए । कार्यक्रम का संयोजन जंतु विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ. ज्योत्सना कुमारी ने किया । उन्होंने छात्रों के द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की और उन्हें भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 में शिक्षण प्रक्रिया में नए प्रयोगों को बढ़ावा देने की बात की गई है । हमारा यह प्रयास छात्रों को संवाद प्रवीण बनाने के साथ ही समाज में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देगा । कार्यक्रम में डॉ. श्यामल किशोर, डॉ. कृष्णनंदन प्रसाद, डॉ. अबु बकर रिज़वी, डॉ. जावेद अख्तर खान, डॉ. विजय कुमार सिंह, डॉ. रूपम, डॉ. शिवम यादव, डॉ. हेमलता, डॉ. प्रशांत कुमार, डॉ. मुकुंद कुमार, डॉ. नूतन, डॉ. नवेन्दु शेखर, डॉ. उषा किरण, डॉ. अंजलि प्रसाद, डॉ. दीपिका, डॉ. शशि प्रभा दूबे, डॉ. सुशोभन पलाधि, डॉ. विनय भूषण, डॉ. शशिभूषण चौधरी, डॉ. तनुजा, श्री मनोज कुमार सिंह, श्री कुमार अमिताभ, श्री अंबरीश, श्री अवनीत, श्री श्याम बाबू शर्मा आदि उपस्थित थे । छात्रों में राजू कुमार, दीपक कुमार, रोशनी परवीन, ऋचा, प्रगति, प्रदीप, अंकित, अभिमन्यु, तेजस्वी आदि के साथ सभी महाविद्यालय के स्टाफ और छात्र गण उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन जन्तु विज्ञान विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ. सानंदा सिन्हा ने किया ।प्रो. अबू बकर रिज़वी(मिडिया प्रभारी)टी.पी.एस. कॉलेज, पटना.