कौशलेन्द्र पाराशर -जिनेवा -दिल्ली ब्यूरो / केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने” विश्व स्वास्थ्य संगठन” को कहा झूठा, कोरोना से मौत का WHO का दावा गलत. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दावा किया था कि भारत में करुणा से 1 जनवरी 2020 और 31 जनवरी 2021 के बीच 4700000 से अधिक मौत हुई. लेकिन भारत सरकार का आंकड़ा है कि इस दौरान 5.20 लाख से अधिक मौतें हुई. भारत में कोरोना से मौत के गलत आंकड़े पेश करने पर विश्व स्वास्थ संगठन को उसी के मंच पर आड़े हाथों लिया. 75207 सभा में उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ ने भारत और अन्य देशों की चिंताओं की अनदेखी करते हुए रिपोर्ट से अधिक मौतें दिखाई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमारे प्रमाणिक डाटा को दरकिनार करते हुए ऐसा किया गया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भारत एक संवैधानिक निकाय है. भारत में लोकतंत्र है. भारत में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण परिषद एक संवैधानिक संस्था है. इसमें सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों का प्रजनन ही तो है. सभी स्वास्थ्य मंत्रियों ने सर्वसम्मति प्रस्ताव पारित करते हुए मुझसे कहा कि यह निराशा का बात है कि डब्ल्यूएचओ ने देश के बारे में गलत डाटा पेश किया. इसे हमारे देश में सामूहिक निराशा और चिंता है.