कौशलेन्द्र पाराशर -CIN ब्यूरो / द्विपक्षीय वार्ता में प्रधानमंत्री मोदी के सामने बोले अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन, भारत को अमेरिका का सबसे करीबी सहयोगी बनाएंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को भरोसे की साझेदारी में बदलेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि समृद्ध मुक्त सुरक्षित विश्व के लिए साथ साथ काम करने का संकल्प दोनों ने लिया. भारत के प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति वाइडन ने रक्षा और आर्थिक सहयोग बढ़ाने पर भी जोर दिया. बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि रक्षा समिति ने मामलों को साझा हित व मूल्य को विश्वास का बंधन और मजबूत किया है. नए निवेश प्रोत्साहन समझौते से खूबसूरती देखने को मिलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत पृथ्वी की सबसे निकटतम साझेदारी करने के लिए प्रतिबद्ध है. दोनों देश साथ मिलकर बहुत कुछ नया कर सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी उद्योगों को मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत रक्षा क्षेत्र में भारत में निर्माण का न्योता दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने सभी राष्ट्र अध्यक्ष से आग्रह किया कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए वैक्सीन को लेकर सहयोग और बढ़ाए जाने की जरूरत है. नई तकनीक के साथ साथ काम करने और अंतरिक्ष और साइबर सुरक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाया जाएगा. सदस्य देशों के बीच कोट फेलोशिप की शुरुआत हर वर्ष 100 छात्रों को छात्रवृत्ति मिलेगी.