कौशलेन्द्र पाराशर -CIN / कश्मीर को नर्क बनाने वाला यासीन मलिक – विशेष कोर्ट में सजा सुनाए जाने से पहले नरमी की लगाई गुहार, यासीन को मिला उम्र कैद. कश्मीर में आतंकवादी को धन मुहैया करने का दोषी पाया गया. राष्ट्रीय जांच एजेंसी सजा को बढ़ाने के लिए हाईकोर्ट जाएगी. राष्ट्रीय जन एजेंसी के अधिवक्ता उमेश कुमार ने कहा सुप्रीम कोर्ट स्पष्ट कर चुका है कि उम्र कैद का मतलब उम्र कैद है. कश्मीर को नर्क बनाने वाला अलगाववादी नेता यासीन मलिक को अदालत ने उम्र कैद की सजा सुनाई. यासीन मलिक को पाकिस्तान और अन्य जगहों से भी धन मुहैया कराने का दोषी पाया गया. राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अधिवक्ता ने उसे सजा-ए-मौत की मांग की. जबकि यासीन मलिक के अधिवक्ता ने उसे उम्र कैद की मांग की. देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने का भी दोषी पाया गया. पटियाला हाउस स्थित विशेष निर्देश पर मिर्ची की अदालत में 10 अलग-अलग धाराओं में उसे दोषी करार दिया था. यासीन मलिक पर देश के विरुद्ध युद्ध छेड़ने आपराधिक साजिश रचने और गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने जैसे संगीन आरोप थे. सजा सुनने के बाद ऐसी मलिक को फिर तिहाड़ जेल भेज दिया गया. अभी जेल नंबर 7 के 1 वार्ड में मलिक अकेला ही रहता है. उसका जेल्या व्हाट्सएप किया जाएगा या नहीं फिलहाल इस पर फैसला नहीं किया गया है. यासीन मलिक को सजा सुनाए जाने के बाद कश्मीर में पथराव के बाद इंटरनेट बंद कर दिए गए.