प्रियंका की रिपोर्ट /तम्बाकू किसी भी रूप में अतिहानिकारक है । इसके सेवन से लगभग एक दर्जन प्रकार के केंसर होने का खतरा बना रहता है । यह मानव शरीर के डी.एन.ए. की संरचना को परिवर्तित कर देता है और शरीर में अनियंत्रित ग्रोथ होने लगता है । कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से बचाव का सबसे बेहतर तरीका जागरूकता है ।इसके लिए सशक्त आत्म विश्वास सबसे जरूरी है । इसी के माध्यम से आप तम्बाकू जैसी बुरी आदत से छुटकरा पा सकते है । यह बातें आज टी.पी.एस. कॉलेज में आई.क्यू.ए.सी. द्वारा आयोजित ‘’विश्व तम्बाकू निषेध सप्ताह’’ के अवसर पर ‘’तम्बाकू स्वास्थ के लिए हानिकारक है’’ विषय पर व्याख्यान देते हुए जय प्रभा मेदांता अस्पताल, पटना के कैंसर विशेषज्ञ डॉ. अमरेन्द्र कुमार अमर ने कहीं । अध्यक्षीय भाषण देते हुए प्रधानाचार्य प्रो. उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने छात्रों का आहवान किया कि हर छात्र कम से कम पाँच व्यक्तियों को जागरूक करें इस आशय का उन्होंने शपथ भी दिलाया । आई.क्यू.ए.सी. की कॉआर्डिनेटर प्रो. रूपम ने स्वागत भाषण दिया । धन्यवाद ज्ञापन प्रो. श्यामल किशोर ने किया । जबकि मंच संचालन प्रो. अबू बकर रिज़वी ने किया । इस मौके पर प्रो. जावेद अख्तर खाँ, प्रो. शशि भूषण चौधरी, डॉ. उषा किरण, प्रो. मुकुंद, डॉ. प्रशांत कुमार, डॉ. विनय भूषण, डॉ. दीपिका शर्मा, डॉ. स्वेता के इलावा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ मौजूद थे । प्रो. अबू बकर रिज़वी.मिडिया प्रभारी)टी.पी.एस. कॉलेज, पटना.